NEW DELHI: नोटबंदी के बाद आज से बचत खाते से कैश निकालने की लिमिट खत्म अब आप अपनी मर्जी के मुताबिक निकाल सकेंगे कैश. अभी तक कैश निकालने की लिमिट 50 हजार रुपए थी. अब इस लिमिट को खत्म कर दिया गया है.
8 नवंबर को नोटबंदी का एलान करने के बाद सरकार ने एटीएम से डेली कैश निकालने की भी लिमिट तय की थी जिसे पहले 2 हजार और कुछ दिन बाद 2500 रुपये किया गया था. वहीं नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने के बाद इस सीमा को 31 दिसंबर 2016 को संशोधित किया गया और 1 जनवरी 2017 से लागू नियम के मुताबिक यह सीमा बढ़ाकर 4500 रुपये प्रतिदिन कर दी गई. लेकिन हफ्ते में कैश निकालने की लिमिट 24 हजार रुपए ही रही.
16 जनवरी को आरबीआई ने बड़ा एलान किया और एटीएम से एक दिन में कैश निकालने की लिमिट 4500 से 10 हजार कर दी. इस समय तक हफ्ते में 24 हजार रुपए निकालने की सीमा को बरकरार रखा गया. 8 फरवरी को आरबीआई ने कैश निकालने को लेकर बड़ी राहत दी थी. 8 फरवरी को आरबीआई ने हर हफ्ते कैश निकालने की 24 हजार की लिमिट को बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया था. इसके बाद आज यानि कि 13 मार्च को आरबीआई देश को होली का तोहफा दे रहा है. आज से कैश निकालने की लिमिट खत्म हो रही है. आज के बाद आप अपने बचत खाते से जितना चाहे उतना कैश निकाल सकते हैं.
आपको बता दें कि सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद विपक्षी दलों ने सरकार को घेरने की कोशिश की थी. लेकिन महाराष्ट्र और हरियाणा के फरीदाबाद में नगर निगम के चुनाव जीतने के बाद उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बीजेपी को मिली भारी जीत यह दर्शाती है कि जनता सरकार के नोट बंदी के फैसले के साथ है.