सेना प्रमुख के बयान पर भारतीय सियासत में बवाल

    0
    159

    NEW  DELHI: कश्मीर में आतंकियों के एनकाउंटर के बाद लोगों द्वारा प्रदर्शन किये जाने पर सेना प्रमुख बिपिन रावत  के बयान पर भारतीय राजनीति में बवाल मच गया है. कश्मीर से लेकर दिल्ली तक नेताओं के बयानबाजी का दौर जारी है. कांग्रेस जहा रावत केबयान पर चिंता जाता रही है वही भाजपा सेना के मामले को राजनीति में न घसीटने की नसीहत दे रही है. कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि सेना अगर कश्मीर में बच्चों को पकडती है तो यह बहुत ज्यादती होगी. आजाद के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि सेना के मसलों को राजनीति से दूर रखा जाना चाहिये.

    गुलाम नबी आजाद ने कश्मीर के हालत के लिए केन्द्र सरकार को जिम्मेदार बताया है.आजाद ने कहा की ये सब केन्द्र की नाकामी की वजह से है. सरकार को यह समझ ही नही आ रहा है की क्या करना है आजाद ने आगे कहा कि हम भी सरकार चलाती थे तब ऐसे हालत क्यों नहीं थे ? उन्होंने सेना प्रमुख के बयान के पर कहा कि अगर वहां बच्चों को पकड़ा जायेगा तो यह देश के लोगों को अच्छा नहीं लगेगा. आजाद ने आगे कहा की पिछले साल एक हजार बच्चों को पैलेट गन लगा था सौ से एक सौ बीस बच्चों की आँखें चली गयी थी.

    भाजपा ने आजाद के बयान की आलोचना की :

    केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कश्मीर में कांग्रेस पर अलगाववादियों की भाषा बोलने का आरोप लगाया है. जितेन्द्र सिंह नें कहा कि जो कांग्रेस अपने आप को राष्ट्रीय दल कहती है वो सस्ती राजनीती करने के लिये अलगाववादियों की भाषा बोल रही है.

    भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने आजाद का बयान आते ही पलटवार करते हुए कहा था कि मै कांग्रेस के बयान की आलोचना करता हूँ. उन्होंने कहा कि हमें सेना और सेना प्रमुख को राजनीति से दूर रखना चाहिये. केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू नें कश्मीर में आतंकविरोधी अभियान में बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही वाले बयान का संमर्थन किया. रिजिजू ने कहा था कि राष्ट्रविरोधी अभियानों में लिप्त और पत्थरबाजी करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए क्योंकि राष्ट्रहित सर्वोपरि है.

    नेशनल कांफ्रेस ने भी सेना प्रमुख के बयान की निंदा

    कांग्रेस के साथ ही नेशनल कांफ्रेंस ने भी सेना प्रमुख के बयान की निंदा की है पार्टी के नेता मुस्तफा कमल ने कहा है कि मई हैरान हूं की सेना के ऐसे पद पर बैठा हुआ कोई आदमी इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर सकता है इस तरह की भाषा डींग हांकने वाले और गुंडे इस्तेमाल करते हैं.

    सेना प्रमुख बिपिन रावत के किस बयान पर हो रहा है हंगामा :

    सेना प्रमुख ने बुद्धवार को कहा था कि कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ सेना के अभियान में बढ़ा डालने वालों को आतंकवादियों का सहयोगी समझा जायेगा और उनके खिलाफ भी कार्यवाई की जाएगी सेना प्रमुख का इशारा आतंकवादियों के एनकाउंटर के वक्त सेना पर पथराव करने वालों की तरफ था.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here