लॉकडाउन में भारतीय रेलवे ने खाद्यान्न की लदाई का रिकॉर्ड बनाया

0
86
रेलवे, प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली: कोविड-19 के कारण हुए देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान भारतीय रेलवे अपनी माल ढुलाई सेवाओं के माध्यम से खाद्यान्न जैसे आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में प्रयास कर रहा है. लॉकडाउन में भारतीय रेलवे ने खाद्यान्न की लदाई का रिकॉर्ड बनाया दिया. भारतीय रेलवे ने 22 अप्रैल 2020 को एक ही दिन में 112 रेकों में 3.13 लाख टन के बराबर खाद्यान की लदाई का रिकार्ड बनाया, जबकि खाद्यान्न लदाई का पिछला रिकॉर्ड 9 अप्रैल 2020 को 92 रेकों (2.57 लाख टन) और 14 अप्रैल 2020 तथा 18 अप्रैल 2020 को 89 रेकों (2.49 लाख टन) का था.

रेल मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर यह बताया गया कि भारतीय रेलवे यह सुनिश्चित करने का लगातार प्रयास कर रहा है कि खाद्यान्न और कृषि उत्पादों की लदाई समय पर की जाए और उसे देशभर में भेजा जाए ताकि भारत के सभी घरों की रसोईयों में सामान्य तौर पर खाना पकता रहे. भारतीय रेलवे ने 01.04.2020 से 22.04.2020 तक 4.58 मिलियन टन खाद्यान्न की लदाई और ढुलाई की, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 1.82 मिलियन टन थी.

भारतीय रेलवे की ओर से किये गए एक ट्वीट में बताया गया कि, यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है कि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान खाद्यान जैसे कृषि उत्पादों की समय पर लदाई की जाए और उसकी समय पर आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. लॉकडाउन अवधि के दौरान, इन आवश्यक वस्तुओं की लदाई, ढुलाई और उतराई पूरे जोरों पर है. कृषि मंत्रालय के साथ नजदीकी सहयोग को भी बनाए रखा जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here