Faridabad:
ग्रेण्ड कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में जन्माष्टमी का पर्व छात्रों ने अत्यंत हर्ष और उल्लास के साथ मनाया. इस उपलक्ष में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. जिसमें छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.

नन्हें-नन्हें बाल कलाकारों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के श्लोकों का उच्चारण किया गया. मिल्टन सदन की अध्यापिका कुमारी अर्चना शर्मा द्वारा मधुर भजन वाचन हुआ जिससे संपूर्ण प्रांगण भक्तिरस में डूब गया. अध्यापिकाओं द्वारा त्योहारों से जीवन की सीख लेने के लिए प्रेरित किया गया. श्रीकृष्ण लीला से भरा एक नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसे देखकर सबको आनंद की अनुभूति हुई. कार्यक्रम के अंत में सभी को जन्माष्टमी की बधाई देकर समापन किया गया.