तो ….. बोलता है अखिलेश का काम !

1
185

NEW DELHI: बोलता है अखिलेश का काम..! हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने अखिलेश के काम की तारीफ की है. सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए अखिलेश के समाजवादी पेंशन योजना की तारीफ की और इसे बहुत सही नीति बताया है. चीफ जस्टिस जेएस खेहरे की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यों की पीठ ने हिन्दू फ्रंट फॉर जस्टिस की ओर से दायर की गयी याचिका पर सुनवाई करते हुए ये टिपण्णी की है.

हिन्दू फ्रंट फॉर जस्टिस की ओर से दायर की गयी याचिका में कहा गया था कि समाजवादी पेंशन योजना में मुस्लिमों को आरक्षण दिया गया है जो असंवैधानिक है. याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील ने पीठ के समक्ष दलील देते हुए कहा कि धर्म के आधार पर सरकारी योजनाओं में आरक्षण नही दिया जा सकता है. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस सरकार की ओर से चलाई जा रही समाजवादी पेंशन की तारीफ करते हुए कहा कि योजना की नीति बहुत अच्छी है और समाजवादी पेंशन योजना को चुनौती देने वाली  दायर याचिका को ख़ारिज कर दिया.

क्या है समाजवादी पेंशन योजना :

इस योजना के तहत गरीब परिवारों को हर माह 500 रुपये की आर्थिक सहायता सरकार द्वारा प्रदान की जाती है.प्रति वर्ष 50 रुपये की बढ़ोत्तरी की जाती है लेकिन अधिकतम राशि 750 रुपये से ज्यादा नही दी जाती है. अन्य किसी भी प्रकार के पेंशन जैसे विधवा या वृधावस्था पेंशन का लाभ ले रहे लोगों को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाता है.

चुनाव में मिल सकता है फ़ायदा

उत्तर प्रदेश में चुनाव है और समाजवादी पार्टी अपने द्वारा कराये गए कार्यों को गिना रही है और उसके विरोधी दल भाजपा और बसपा काम न करने का आरोप लगा रहे है ऐसे में सुप्रीम कोर्ट का ऐसा फैसला समाजवादी पार्टी के लिए किसी बड़ी सौगात से कम नहीं है.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here