पिता बन गए करण जौहर

0
170

MUMBAI: बॉलीवुड के सबसे सफल फिल्म निर्माताओं में शुमार करण जौहर सरोगेसी के जरिये जुड़वां बच्चों के पिता बन गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार  करण 7 फरवरी को सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों के पिता बने थे। हाल ही में उन्होंने बच्चों का रजिस्ट्रेशन करवाया है. रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद ये खबर मीडिया में आ गई। ये खबर मीडिया में आने के बाद करण जौहर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक खुला सन्देश लिखा। इस सन्देश में उन्होंने लिखा कि मेरी लाइफ में रूही और यश की एंट्री हो गई है और अब ये दोनों मेरी जिंदगी बन गए हैं। इसके लिए मैं मेडिकल साइंस का शुक्रिया कहना चाहूंगा। मेरे लिए ये बहुत भावुक लम्हा है। अब मेरी जिम्मेदारियां ज्यादा बढ़ गई हैं। करण जौहर ने डॉ जतिन शाह को भी धन्यवाद् दिया। डॉ जतिन ने ही करण के दोनों बच्चों की डिलीवरी की है।


अपने अलग ही अंदाज के लिए फिल्म इंडस्ट्री में पहचान रखने वाले करण आगे लिखते हैं कि मैं अपने बच्चों को पालने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार हूं। मैं उन्हें बेपनाह प्यार दूंगा और उनकी देखभाल करूंगा। अब मेरे लिए ये दोनों बच्चे मेरे काम से ज्यादा जरूरी हो गए हैं। मैं एक बहुत अच्छी मां बनकर दिखाऊंगा। सोरोगेसी से बच्चों को जन्म देने वाली माँ के बारे में लिखते हुए  करण ने उस मां को धन्यवाद कहा.

करण जौहर ने मां का नाम न लेते हुए कहा कि लंबे समय से मैं पैरेंट बनने का सपना देख रहा था और उस मां ने मेरे सपने को पूरा कर दिया। मैं उनको हमेशा अपनी दुआओ में याद रखूंगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here