मुख्यमंत्री पद की दौड़ में केशव प्रसाद मौर्य इसलिए हैं सबसे आगे !

0
173

AJAY KUMAR

NEW DELHI: तमाम एग्जिट पोल आने के बाद उत्तर प्रदेश में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है और  बहुमत के आंकड़े तक बीजेपी पहुचती हुई दिखाई दे रही है. इस समय बीजेपी से जुड़ा सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर बीजेपी की सरकार बनती है तो मुख्यमंत्री कौन होगा? ये एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब हर कोई जानना चाहता है. अगर दावेदारों की बात करें तो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से लेकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह तक के नाम चल रहे हैं. बीजेपी के हर नेता के के पास एक बड़ा समर्थक वर्ग है जो अपने पसंदीदा चहरे को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहता है. योगी आदित्यनाथ, मनोज सिन्हा, उमा भारती, महेश शर्मा, स्मृति ईरानी, वरुण गाँधी, दिनेश शर्मा, श्रीकांत शर्मा तक के नाम बीजेपी के  मुख्यमंत्री पद के दावेदारों की रेस में हैं लेकिन एक नाम जो धीरे- धीरे साफ होता दिखाई दे रहा है वो है बीजेपी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य का नाम. जैसा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अपने सोशल इंजीनियरिंग फ़ॉर्मूले के लिए मशहूर हैं वो इस फ़ॉर्मूले के तहत गैर- यादव ओबीसी मुख्यमंत्री दे सकते हैं. राजनैतिक जानकारों का मानना है कि केशव प्रसाद मौर्या को बीजेपी मुख्यमंत्री बना सकती है क्योकि केशव को गैर- यादव ओबीसी वर्ग में काफी पसंद किया जा रहा है और गैर- यादव ओबीसी का उत्तर प्रदेश में एक बड़ा वोट बैंक है. सवर्ण वोटर अधिकतर बीजेपी के ही साथ रहता है ऐसे में केशव को मुख्यमंत्री बनाने से ओबीसी वोटर हमेशा के लिए बीजेपी से जुड़ जायेगा. बीजेपी के लिए ये फायदे का सौदा होगा. दुसरे अगर उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार बनाने की स्थिति में आएगी तो उसका क्रेडिट प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते केशव प्रसाद मौर्य को भी जायेगा.

अगर मीडिया रिपोर्ट्स पर गौर करें तो एनडीए के सहयोगी दल रालोसपा के सुप्रीमों उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा है कि बीजेपी के बड़े नेताओं ने उनसे उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री मौर्य बिरादरी से बनाने का वादा  किया है.

केशव प्रसाद मौर्य मुख्यमंत्री पद के लिए बीजेपी का परफेक्ट पैकेज हैं और मोदी व अमित शाह दोनों की पसंद हैं. हिंदी दैनिक प्रभात खबर में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी गुजरात में जिस घांची-तेली समुदाय से आते हैं वो अपने और भारत के प्रथम चक्रवर्ती सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य के समुदाय को एक मानता है. उत्तर प्रदेश में केशव प्रसाद मौर्य जिस मौर्य समुदाय से आते हैं वो अपने को चन्द्रगुप्त मौर्य और सम्राट अशोक का वंशज मानता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here