नई दिल्ली: लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा बयान दिया है. नालंदा में एक रैली को संबोधित करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि देश में राम मंदिर हम बनाएंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव नें कहा कि राम मंदिर हम बनाएंगे तभी आरएसएस और बीजेपी का खात्मा होगा. बीजेपी को धोखा देने वाली पार्टी करार देते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र में आरजेडी की सरकार आने पर अयोध्या में राम मंदिर बनवाएंगे और आरएसएस तथा बीजेपी को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे.
तेज प्रताप यादव ने कहा कि बीजेपी ने राम मंदिर को मुद्दा बनाकर हमेशा लोगों को ठगने का काम किया है, उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण होने के बाद बीजेपी के पास कोई मुद्दा ही नहीं बचेगा. तेज प्रताप यादव ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण प्रत्येक धर्म के लोगों द्वारा एक-एक ईंट लगाकर किया जाएगा.