पकड़ में आया तेंदुआ, बड़ा खतरा टला

0
176

Palwal: देश की राजधानी दिल्ली से 60 किलोमीटर की दूरी पर हरियाणा के पलवल जिले में गुरुवार को तेंदुआ निकलने से सनसनी फैल गयी. पलवल के रेलवे रोड पर कृष्णा कॉलोनी स्थित एक मकान से वन विभाग की टीम ने 9 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुआ को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर ली. जिससे बड़ा खतरा टल गया. विभाग की टीम ने तेंदुआ को पकडकर कर पिंजरे में बंद कर दिया.

पलवल रेलवे रोड पर गुरुवार की सुबह करीब छह बजे एक तेंदुआ देखा गया। तेंदुआ एक खाली मकान में बैठा हुआ था. कुछ लोगों ने तेंदुआ की सूचना पुलिस और वन विभाग की टीम को दी. तेंदुआ के कॉलोनी में घुसने की सूचना मिलते ही पुलिस व वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और तेंदुआ को पकड़ने का प्रयास किया.

तेंदुआ के पकड़ने के दौरान तेंदुआ ने वन विभाग के अधिकारी किरण रावत पर हमला कर दिया जिसमें किरण रावत जख्मी हो गए. उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के रैफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलने पर एसडी पलवल व तहसीलदार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई. तेंदुआ को पकड़ने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया और गुरुग्राम से वन विभाग की टीम बुलाई गई. वन विभाग की टीम ने तेंदुआ को पकड़ने के लिए जाल बिछाया लेकिन तेंदुआ दीवार फांद गया और भागकर नजदीक की झाड़ियों में छुप गया.

तेंदुआ के आबादी के बीच में छिपने से लोगों में हड़कंप मच गया. वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने काफी जद्दोजहद के बाद झाडियों में छुपे तेंदुआ को बेहोसी का इंजेक्सन दिया. इसके बाद तेंदुआ बाहर निकलकर भागा और कृष्णा कॉलोनी स्थित एक मकान में जाकर बेहोश हो गया. इसके बाद टीम ने तेंदुआ को पकड़कर पिंजरे में बंद कर कब्जे में ले लिया. इस बारे में पलवल के एसडीएम एस.के.चहल ने बताया कि रैस्क्यू टीम ने तेंदुआ को पकड़ने में सफलता हांसिल की है। लगभग दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद ही तेंदुआ को पकड़ा गया. उन्होंनें बताया कि पकड़े गये तेंदुआ को वाइल्ड लाईफ होम भेज दिया गया है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here