Faridabad: जीवन के गंभीर रहस्य, ज्ञान, अनुशासन और संस्कारों का संगम होते हैं खेल. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा पर खेले जाने वाले खेलों के पीछे भी यही भाव छिपा होता है. उक्त विचार आज गाँव नीमका स्थित स्टेडियम में आयोजित ‘हरियाणा खेल संगम’ के अवसर पर संघ के प्रांत प्रचारक सुधीर कुमार ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने बताया कि आज हरियाणा प्रांत में 7 स्थानों पर इसी प्रकार खेल संगम कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. कबड्डी की 13-18 आयु वर्ग की 23 टीम, 19-40 आयु वर्ग की 22 टीमें तथा खो खो की कुल 19 टीमों ने भाग लिया. 13-18 आयु वर्ग कबड्डी में बल्लबगढ़ प्रथम तथा फरीदाबाद महानगर पश्चिम द्वितीय स्थान पर रहा. 19-40 आयु वर्ग में पलवल जिला प्रथम व फरीदाबाद महानगर पश्चिम द्वितीय स्थान पर रहा. खो-खो में बल्लबगढ़ जिला प्रथम व फरीदाबाद महानगर पूर्व द्वितीय स्थान पर रहा.
किशोरावस्था में ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शूटिंग में अनेक मेडल जीत चुके फरीदाबाद के उभरते सितारे अनमोल जैन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे थे. अनमोल जैन ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल सदैव खेलभावना और सद्भावना के साथ ही खेला जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि शूटिंग के माध्यम से विश्वभर में अपने देश का नाम रोशन करना ही मेरा उद्देश्य है. इस अवसर पर संघ के राकेश त्यागी, विनोद अग्रवाल, माधव, वेदप्रकाश, संतोष वत्स, शारीरिक प्रमुख हेमंत, बौद्धिक प्रमुख प्रियंक, प्रचार प्रमुख राजेंद्र गोयल आदि उपस्थित थे.