पूरे देश में बढ़ सकता है लॉकडाउन, आज पीएम मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से करेंगे बात

इससे पहले पीएम सभी दलों के नेताओं के साथ लॉकडाउन पर बातचीत कर उनकी राय जान चुके हैं. ज्यादातर दल भी लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में थे.

0
132
Prime Minister, Narendra Modi , photo. PIB

नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए देश में 14 अप्रैल को खत्म हो रहे लॉकडाउन को बढ़ाया जा सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लॉकडाउन बढ़ाने या खत्म करने पर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात करेंगे. ओडिशा और पंजाब लॉकडाउन आगे बढ़ा भी चुके हैं, कई राज्य इसे लॉक डाउन बढ़ाने पर सहमति भी जता चुके हैं. इस बीच,. पंजाब ने एक मई तक, जबकि ओडिशा ने 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाया है. इससे पहले तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश सहित कुछ अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने पत्र लिख कर पीएम को लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की अपील की थी.

इससे पहले पीएम सभी दलों के नेताओं के साथ लॉकडाउन पर बातचीत कर उनकी राय जान चुके हैं. ज्यादातर दल भी लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में थे. दूसरी ओर शनिवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से इस महामारी से निपटने के लिए दूसरी बैठक के बाद पीएम मोदी कभी भी राष्ट्र के नाम संबोधन कर सकते हैं. माना जा रहा है कि राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम मोदी लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने के साथ ही कई बड़े बदलावों की घोषणा करेंगे.
बुधवार को पीएम की ओर से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए संसद में विभिन्न दलों के संसदीय दल के नेताओं के साथ हुई बैठक में पीएम ने लॉकडाउन बढ़ाने का संकेत दिया था. पीएम ने कहा था कि इस बारे में वह शनिवार को सभी मुख्यमंत्रियों की भी राय लेंगे. लगभग सभी दलों ने भी लॉकडाउन बढ़ाने पर सहमति दी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here