Faridabad:
सीमा त्रिखा ने कहा कि आज हम जो आजादी की सांस ले रहे है वह इन महान वीर सपूतों की देन है और इनके बलिदान को भारत के एक-एक व्यक्ति, बच्चे को याद रखनी चाहिए ताकि हमें अपनी जान पर खेल कर आजादी दिलाने वाले यह वीर सपूत सदैव हमारे दिलो में बसे रहे और सदैव हम इनकी बहादुरी पर गर्व करते रहे.
उन्होंने कहा कि हम सभी को देश, प्रदेश, जिला की सुख समृद्धि को बनाये रखने में अपनी अहम भूमिका निभानी चाहिए ताकि हमारे इन वीर सपूतों का वह भारत बन सके जो कि इन्होंने अपनी जान न्यौछावर करके हमें सौपा है. श्रीमती त्रिखा ने कहा कि शहीद राष्ट्र की धरोहर है हमें इन्हें उनके जन्मदिवस पर ही नहीं बल्कि अपने हर मुख्य अवसरों पर याद करना चाहिए. इनका बलिदान हमें देश भक्ति की और अग्रसर करने के लिए प्रेरित करता है.