मारुति की ये कार इतना तेल बचाएगी कि खुश हो जायेंगे आप !

यह पूरी तरह हाइब्रिड कार होगी, जिसे पेट्रोल से ईवी मोड में स्विच किया जा सकेगा

1
448
MARUTI SWIFT CAR

NEW DELHI: मारुति सुजुकी ने जापान में ‘स्विफ्ट’ का हाइब्रिड वर्जन लॉन्च किया है. अब वहां स्विफ्ट एसजी व एसएल वैरिअंट में आएगी. सुजुकी ने इसमें 91 एचपी पावर वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन लगाया है, जिसे 5-स्पीड ऑटो गियर शिफ्ट गियरबॉक्स से कनेक्ट रखा गया है. कंपनी का दावा है कि नई स्विफ्ट 32 किलोमीटर प्रति ली. का माइलेज देने में सक्षम है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह पूरी तरह हाइब्रिड कार होगी, जिसे पेट्रोल से ईवी मोड में स्विच किया जा सकेगा. इस कार में दो ड्राइविंग मोड्स होंगे, जो ड्राइवर को ईवी व पेट्रोल मोड में अलग-अलग कंफर्ट देने के लिए लगाए गए हैं.
ड्राइविंग के दौरान इसको क्विक ऐक्सलिरेशन व स्पोर्टी पैडल पर शिफ्ट किया जा सकेगा, जिससे ड्राइविंग कंफर्ट कई गुना बढ़ जाएगा. स्टैंडर्ड-इशू-सेफ्टी फीचर्स के साथ यह कार ड्यूल सेंसर ब्रेक सपॉर्ट , कॉलिजिन मिटिगेटिंग सिस्टम से लैस है. साथ ही एसआरएस कर्टेन एयरबैग्स भी आपको फ्रंट सीट पर मिलेंगे.

भारत में यह स्विफ्ट कब तक आएगी, इसे लेकर कंपनी ने कोई ऐलान नहीं किया है. हालांक, नेक्स्ट जेन स्विफ्ट 2018 ऑटो एक्सपो में शोकेस की जाएगी. हाल में ही मारुति सुजुकी ने थर्ड जेन स्विफ्ट डिजायर लॉन्च की है. इसकी दिल्ली एक्स शोरूम कीमत लगभग 5.45 लाख रुपये है.

MARUTI DIZIRE
MARUTI DZIRE

पेट्रोल वैरिअंट 5.45 लाख रुपये से शुरू होकर 8.41 लाख रुपये तक जाती है व डीजल की कीमतें 6.45 लाख से शुरू होकर 9.41 लाख रुपये तक जाएंगी.
मारुति ने नई डिजायर को बनाने में 1000 करोड़ खर्च किए थे, जो ज्यादा हल्की व ईंधन की कम खपत करने वाली कार है. डिजायर का माइलेज 6.8 प्रतिशत सुधकर अब 28.4 किलोमीटर प्रति लीटर हुआ है व पेट्रोल वर्जन 22 किमी/लीटर का दावा करता है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here