नई दिल्ली: मायावती ने अपने भाई आनंद कुमार को राज्यसभा प्रत्याशी बनाए संबंधी खबरों को लेकर कहा कि ऐसी अफवाह भाजपा के लोग फैला रहे हैं. पार्टी का सियासी नहीं बल्कि व्यवस्थापन कार्य देखते हैं भाई आनंद कुमार.
बसपा सुप्रीमो ने कहा कुछ विशेष परिस्थितियों को छोड़कर बीएसपी से जुड़े लोग सर्व समाज में पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए अपना योगदान दे सकते हैं पर वह कभी सांसद. विधायक व मंत्री आदि नहीं बनाए जाएंगे.
मायावती ने एक बयान जारी कर कहा कि आनंद को भविष्य में संसद भेजने का सवाल ही पैदा नहीं होता है. उन्होंने कहा कि तमाम आग्रह व अनुरोध के बावजूद उन्होंने स्वयं चौथी बार राज्यसभा में जाने के बजाए पार्टी के पुराने व समर्पित पूर्व विधायक भीमराव अंबेडकर को प्रत्याशी बनाने का फैसला किया है. वह दलित समाज के हैं. मायावती ने दावा किया कि उनके इस निर्णय का हर स्तर पर स्वागत किया गया है.