दिल्ली में जल्दी शुरू होगी मेट्रो, तैयारियों में जुटी डीएमआरसी

भारत में कोरोनावायरस का खतरा अभी टला नहीं है. इसलिए मेट्रो के नए सफर में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. थर्मल स्कैनिंग, हाथों की सफाई, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहने जैसे नियम जोड़े जा सकते हैं.

0
78
दिल्ली मेट्रो, फेसबुक

नई दिल्ली: पैसेंजर ट्रेनों के चलने के बाद दिल्ली में मेट्रो सेवा बहाल करने की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. जानकारी के अनुसार 17 मई के बाद दिल्ली में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को खोला जाएगा और उसमें मेट्रो अहम भूमिका निभाएगी.
डीएमआरसी इसके लिए तैयारियों में भी जुट गई है.

भारत में कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है. इसलिए अब मेट्रो के नए सफर में आपको कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. उसमें यात्रियों को कई नए नियमों का पाल करना पड़ सकता है.  जानकारी के अनुसार इसमें थर्मल स्कैनिंग, हाथों की सफाई, बैगेज चेकिंग, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहने जैसे नियम प्रमुख होंगे. मेट्रो ट्रेन के अंदर अब यात्रियों को एक सीट छोड़ कर बैठना होगा. सभी कोच के अंदर सीटों पर स्टीकर लगाए जा रहे हैं. इन सीटों पर यात्री नहीं बैठ सकेंगे. हैंड रेलिंग को पकड़ने के लिए भी नए नियम बनाए जा रहे हैं. शुरुआत में 50 फीसदी बसें ही सड़कों आएंगी. बसों को रोज सेनेटाइज करना होगा. एक बस में सिर्फ 20 यात्री यात्रा कर सकेंगे.

दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत ने मीडिया को बताया कि केंद्र से मंजूरी मिलती है तो दिल्ली सरकार बस, टैक्सी समेत कई अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट चलाने को तैयार है, लेकिन इसके नए नियम तय किए जाएंगे. इसके लिए शुक्रवार को डीटीसी, ट्रांसपोर्ट और डीएमआरसी अधिकारियों की मीटिंग होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here