New Delhi: सूरजकुंड के गोल्डफिंच होटल में 25 फरवरी से हौट मोंडे मिस नॉर्थ इंडिया-2017 का ऑडिशन शुरु होगा. इसका आयोजन साई एंटरटेनमेंट द्वारा किया जायेगा. श्रीसाई एंटरटेनमेंट एक ऐसा मंच हैं जो सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियो को एक साथ लाता है और दो अन्य प्रतियोगिता का भी आयोजन करता है. इस बार दिल्ली एनसीआर का ऑडिशन 25 फरवरी को सूरजकुंड के गोल्डफिंच होटल में होगा.
श्रीसाई एंटरटेनमेंट प्रा लिमिटेड के अध्यक्ष भरत कुमार भ्रमर ने बताया कि ऑडिशन में 18-28 वर्ष की अविवाहित लड़कियां भाग लेंगी. ग्रैंड फिनाले 10 मार्च 2017 को किया गाएगा.
हर साल की तरह इस बार भी भारतीय महानगरों में ऑडिशन लेने और विदेशों में रह रहे भारतीयों के लिए ऑनलाइन ऑडिशन सुविधा भी उपलब्ध हैं. हौट मोंडे मिस नॉर्थ इंडिया 2017 के मंच पर युवा भावना और साहस को अमल में लाने के लिए प्रेरित करता है. यह लडकियों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही साथ रचनात्मकता कला की छानबीन करके और काफी संख्या में उपस्थित दर्शकों के सामने सहजता के साथ बोलने के लिए आत्मविश्वास पैदा करता है.
हौट मोंडे के संस्थापक भरत कुमार भ्रमर ने बताया कि प्रतियोगी उत्तराखंड, लखनऊ, कानपुर, दिल्ली, हरियाणा, देहरादून, चंडीगढ़, जयपुर, शिमला, जम्मू, आदि जगहों से आते हैं. विजेता भले ही एक हो किन्तु सभी में आत्मनिर्भर होने की झलक दिखाई पडती हैं. इतना ही नहीं इसके माध्यम से विजेता व प्रतियोगियों को फिल्म और फैशन उद्योग में काम करने का अवसर भी मिल रहा है. ऐसी प्रतियोगिता से सरकार की मुहीम बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ का सन्देश भी समाज में जाता है.