विधायक और पत्रकार की गाड़ी का शीशा चोरी, पकड़े गये चोर

0
189

Faridabad: चोरों को विधायक और पत्रकार के गाड़ियों का शीशा चोरी करना महंगा पड़ा. क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर ने महंगी कारों के साईड शीशे व ईसीएम चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की 23 वारदात सुलझाई.

पुलिस आयुक्त डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देश पर क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार व उनकी टीम में तैनात एएसआई जयकरण, एएसआई सूनील, एचसी दीपक व एचसी राजेन्द्र ने सराहनीय कार्य करते हुए दो आरोपियों सरफराज पुत्र मौहम्मद सलीम निवासी मकान नं0 48डी ब्लाक जेजे कालोनी बवाना दिल्ली व महेश पुत्र गोपाल निवासी ई-529 गली नं0 25 खजूरी खास दिल्ली को गिरफ्तार किया है.

प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक नवीन कुमार ने बताया कि आरोपियों को विशेष सूत्रों से मिली सूचना पर गिरफतार किया गया है. पकड़े गये आरोपियों से थाना ओल्ड, थाना एनआईटी, भूपानी, सराय ख्वाजा, सैन्ट्रल, सै0 31, कोतवाली और सै0 7 की वारदात सुलझाई गई है. पकड़ा गया आरोपी महेश पेशे से टैक्सी चालक है जो रात के समय सवारी छोड़ने के बाद अपने दोस्तों के साथ मिलकर महंगी-महंगी गाड़ियो के साईड शीशे व अन्य पार्ट चोरी कर लेते थे.

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पंजाब केसरी के वरिष्ठ पत्रकार सूरजमल की फोरचूनर व मर्सिडीज तथा पृथला के विधायक टेकचंद शर्मा की इनोवा कार के शीशे भी चोरी किये थे. इनकी तलाश गुरुग्राम व यूपी पुलिस को भी थी. ये अपने साथियों के साथ मिलकर पुरे एनसीआर में चोरी को अंजाम दे रहे थे. पकड़े गये दोनों आरोपी 2 दिन के पुलिस रिमांड पर थे. जिनको कल अदालत मे पेश किया जायेगा.

आरोपियों से शीशे व ईसीएम चोरी की 23 वारदात सुलझाई गई है. पुलिस ने पकड़े गये चोरो के कब्जे से 35 साईड शीशे, 7 ईसीएम व वारदात में प्रयोग जाईलो कार को भी बरामद किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here