
Faridabad: बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की जनता को वह सभी सुविधाएं मुहैया होंगी जिसकी उनको जरूरत है यह विचार हरियाणा की मुख्य संसदीय सचिव एवं बड़ाखल की विधायक सीमा त्रिखा ने 2 नम्बर के ब्लाक जनसहयोग पार्क, 3 नम्बर एफ ब्लाक, सैक्टर 21 ए अपना पार्क में लगभग 10 लाख की लागत से 3 जिम जनता को समर्पित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सभी विकास कार्य हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की घोषणाओं के तहत किये जा रहे हैं.
इस अवसर पर कहा कि आपका प्यार और विश्वास सदैव बनाये रखते हुए क्षेत्र के सौंदर्यीकरण को बनाये रखना ही मेरा पहला ध्येय है. उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा एक समान विकास कार्य हो रहे है जहां देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश उन्नति कर रहा है, तो वही प्रदेश के मुख्यमंत्री नेतृत्व में भी प्रदेश दिन दूनी रात चौगनी उन्नती कर रहा है. उन्होंने कहा इसके साथ ही फरीदाबाद के विकास में सबसे अहम भूमिका केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर की भी है. सीमा त्रिखा ने कहा कि बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में जनता को सुंदर पार्क, अच्छी सड़कों सहित अन्य सभी सुविधाओं का तोहफा मिल रहा है. जनता को अधिक से अधिक सुविधाएं देने के लिए भाजपा कटिबद्ध है और सदैव रहेगी और जनता के सुख दुख का साथी बनकर जनता को हर सुविधाएं मुहैया कराना ही मेरा लक्ष्य है.
इस अवसर पर उनके साथ सुरिंदर शर्मा, बिशम्बर भाटिया, मनोज नासवा, सतीश चंदीला, अमित आहूजा, संजय महेंद्रू, मनु सिंह, ओम प्रकाश, अमित अरोरा, संजय अरोरा, संचित अरोरा, गौरव बत्रा सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.