बड़खल क्षेत्र को वीआईपी दर्जा दिलाना मेरी प्राथमिकता: सीमा त्रिखा

0
171

Faridabad: मुख्य संसदीय सचिव एवं बडख़ल की विधायक सीमा त्रिखा ने 64 लाख रुपये के विकास कार्यो का शुभारंभ किया.

एसजीएम नगर ई और डी ब्लाक एवं दयालनगर स्थित अम्बेडकर पार्क में टयूबवैल का उदघाटन किया. इसके साथ ही 1जी एवं 1ई ब्लाक में सड़कों का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उनके साथ नगर निगम की महापौर सुमन बाला, भाजपा महिला जिलाध्यक्ष अनिता शर्मा, पार्षद हेमा कैलाश बैंसला, कैलाश बैसला, विशम्बर भाटिया, विनोद भाटिया, नवीन भाटिया, अमित आहूजा, मनु सिंह, ओमप्रकाश गौड, कर्मवीर बैंसला, मुकेश चौधरी, हरदयाल मदान, सुभाष दलाल, कैप्टन सरोहा, हरेन्द्र भडाना, राजू चपराना, सुमेर सिंह कटारिया, अतर सिंह, ओम प्रकाश श्रीवास्तव सहित अन्य क्षेत्रवासी व गणमान्य लोग उपस्थित थे.

इस अवसर पर सीमा त्रिखा ने कहा कि बड़खल क्षेत्र का कोई भी ईलाका विकास से अछूता नहीं रहेगा. जनता को अधिक से अधिक सुविधाएं मिलेंगी. बड़खल क्षेत्र को वीआईपी क्षेत्र का दर्जा दिलाना ही मेरी प्राथमिकता है, और इसके लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगी. इस क्षेत्र को सौंदर्यीकरण सहित विकास में न0 एक बनाना ही मेरा ध्येय है.

उन्होंने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी जनता को सर्वोपरि मानती है और जनता के सुख दुख में पूरी भागीदारी निभाना भाजपा के एक एक पदाधिकारी व कार्यकर्ता का धर्म है. इसी कारण से जनता आज भाजपा पर पूर्ण विश्वास करते हुए भाजपा का परचम लहराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही जिसका जीता जागता उदाहरण मुम्बई में नगर निकाय चुनावों में है जहां भाजपा को पूर्ण बहुमत से जनता ने विजयी बनाया है.

अंत में उपस्थित लोगों ने मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा का आभार जताया और कहा कि जिस उम्मीद से हमने आपको इस क्षेत्र की कमान सौंपी है वह उम्मीदे विकास के रूप में हमें मिल रही है जिसके लिए हम आपका आभार जताते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here