जल्द जारी की जाएगी नेट परीक्षा की तिथि: मानव संसाधन विकास मंत्री निशंक

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, जल्द जारी की जाएगी नेट परीक्षा की तिथि. वेबिनार के माध्यम से शिक्षकों ने संवाद कर रहे थे निशंक.

0
86
Ramesh Pokhriyal Nishank, PHOTO_ FACEBOOK

नई दिल्ली: विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में शिक्षक बनने के लिए जरूरी राष्ट्रीय योग्यता परीक्षा नेट की तिथि जल्दी ही घोषित की जाएगी। वहीं नवोदय विद्यालय की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर चुके शिक्षकों को लॉकडाउन के बाद नियुक्ति मिल जाएगी। यह घोषणाएं केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को वेबिनार के माध्यम से देशभर के शिक्षकों से संवाद के दौरान की। इस दौरान मंत्री ने शिक्षकों को ‘आचार्य देवो भव’ का संदेश दिया, और शिक्षकों को लॉक डाउन के इस मुश्किल समय में देश सेवा करने और लोगों को जागरूक करने के लिए आभार व्यक्त किया।

इस वेबिनार से बड़ी संख्या में अध्यापक जुड़े और केंद्रीय मंत्री से सवाल भी पूछे। केंद्रीय मंत्री ने वेबिनार संवाद के माध्यम से सभी शिक्षकों को कोरोना संकट की वजह से लगाए गए लॉक डाउन में भी अपने कर्तव्यों का पालन करने, विद्यार्थियों तक मिड डे मील पहुंचाने, लोगों को खाने पीने की चीजें पहुंचाने और अन्य तरीकों से देश की सेवा करने के लिए धन्यवाद दिया।

केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि भारत में हमेशा से गुरु का महत्व ईश्वर से ज्यादा रहा है और इसी वजह से हमें संकट काल में भी आचार्य देवो भव की भावना रखते हुए सभी शिक्षकों का सम्मान करते रहना चाहिए।

अध्यापकों की नियुक्ति पर एक सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि 8000 से ज्यादा नियुक्तियां केंद्रीय विद्यालयों में, 2500 से ज्यादा नियुक्तियां नवोदय विद्यालयों में 12000 से ज्यादा नियुक्तियां विश्वविद्यालयों में कर चुके हैं। इसके अलावा राज्य सरकारों ने भी काफी नियुक्तियां की हैं. नवोदय विद्यालय की जो भर्ती प्रक्रिया लाक डाउन से पहल पूरी हो चुकी थी उसमें चुने गए अध्यापकों को लॉक डाउन के बाद नियुक्तियां मिल जाएंगी। साथ ही बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षकों को आनलाइन क्लास और प्रतिदिन की रिपोर्टिग जैसे कार्यो से मुक्त रखा जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here