रेलवे में जल्द होंगे ये नए बदलाव….

    0
    201

    NEW DELHI: बहुत जल्द ही आपको रेलवे में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. रेलवे के कर्मचारी अब नई ड्रेस में दिखने वाले हैं. रेलवे अपने कर्मचारियों और अफसरों को स्मार्ट बनाने के लिए नई ड्रेस बनवाने की योजना पर पिछले एक साल से काम कर रहा है. इसके लिए रेलवे ने बाकायदा एक मशहूर फैशन डिजाइनर को अपने कर्मचारियों की ड्रेस बनाने का ऑर्डर दिया था. अलग- अलग कर्मचारी के लिए अलग – अलग ड्रेस ओहदे के हिसाब से तैयार किये गए थे. इस फैशन डिजाइनर के बनाये गए ड्रेस को जब कर्मचारियों ने पहना तो जनता तो  दूर खुद रेलवे के आला अफसरों को ही ये ड्रेस पसंद नहीं आई. अब खबर मिली है कि उस ड्रेस में बदलाव किया जा रहा है सुधार होने के कारण ही नई ड्रेस आने में थोड़ा समय लग रहा है.

    रेलवे की ये योजना पिछले साल ही बनी थी कि कर्मचारियों के  ड्रेस में कुछ बदलाव किया जाये इसके लिए जुलाई में ही ड्रेस डिजाइन करने की जिम्मेदारी रितू बेरी को सौप दी गई थी. स्टेशन मैनेजर  से लेकर कुली तक के लिए ड्रेस  के सैम्पल भी तैयार हो गए थे लेकिन जब ये कपड़े कर्मचारियों को पहनाये गए तो अफसरों को ये पसंद नहीं आये दरअसल इन कपड़ों को लेकर रेलवे की जो कल्पना थी उस पर ये कपडे खरे नहीं उतर रहे थे. अब इनके डिजायनों में बदलाव करके फिर से उन्हें कर्मचारियों के लिए उपलब्ध करवाया जायेगा. रेलवे ड्रेस बदलाव की इस योजना को अभी चार स्टेशनों पर ही लागू करेगा.

    इसमें सबसे पहले पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, गोरखपुर रेलवे स्टेशन और जयपुर स्टेशन के साथ ही ग्वालियर स्टेशन के कर्मचारी नई ड्रेस में नजर आयेंगे.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here