पटना : उपेंद्र कुशवाहा के धुर विरोधी नीतीश कुमार के साथ रालोसपा नेता नागमणि के मंच साझा करने से रालोसपा नेता भड़क गए हैं. युवा रालोसपा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव पप्पू सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा के धुर विरोधी नीतीश कुमार के साथ नागमणि के मंच साझा करने पर कड़ा एतराज जताया और नागमणि को पार्टी से बर्खास्त करने की मांग कर दी हैं.
2 फरवरी को शिक्षा सुधार आक्रोश मार्च के दौरान उपेंद्र कुशवाहा पर हुए लाठीचार्ज से रालोसपा के तमाम नेता आक्रोशित हैं, इसी बीच रालोसपा के वरिष्ठ नेता नागमणि का नीतीश कुमार के साथ मंच साझा करना रालोसपा नेताओं को रास नहीं आ रहा है.
जियोपोस्ट से बातचीत करते हुए पप्पू सिंह ने कहा कि “जो नीतीश कुमार आदरणीय उपेंद्र कुशवाहा को जान से मारने की साजिश रच रहे थे, उस नीतीश कुमार के साथ मंच साझा करने वाले नागमणि को पार्टी में रहने का कोई अधिकार नहीं है. पार्टी को उन पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए उनको पार्टी से बर्खास्त करना चाहिए.”
यहां आपको बता दें कि शिक्षा सुधार आक्रोश मार्च के दौरान पुलिस ने रालोसपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया था, जिसमें उपेंद्र कुशवाहा भी घायल हो गए थे. तब उपेंद्र कुशवाहा समर्थकों ने नीतीश कुमार पर सोची-समझी रणनीति के तहत उपेंद्र कुशवाहा पर हमला करने का आरोप लगाया था.