सफाई में लापरवाही बर्दास्त नहीं: निगमायुक्त

0
170

 Faridabad: विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही वर्दास्त नहीं की जाएगी. शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निगम द्वारा जो विकास कार्य करवाए जा रहे है अब उन विकास कार्यों को निगम अधिकारी और कर्मचारी उच्च क्वालिटी और गुणवत्ता के आधार पर करवाएं. उक्त उद्गार नगर निगम की निगमायुक्त सोनल गोयल ने शहर में हो रहे मुख्यमंत्री की घोषणाओं के तहत किए जा रहे विकास कार्यों और सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने उपरांत सम्बधित अधिकारी और ठेकेदार को दिषा-निर्देष देते हुए व्यक्त किए. निरीक्षण के दौरान उनके साथ निगम के अधीक्षण अभियन्ता अनिल मेहता, कार्यकारी अभियन्ता रमेश बंसल, स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी श्याम सिंह और संबंधित जेई उपस्थित थे.

निरीक्षण के दौरान उन्होंने सबसे पहले ओल्ड फरीदाबाद स्थित गोपी कालोनी में मुख्यमंत्री की घोषष्णा के तहत बन रही आरएमसी सड़क का निरीक्षण किया और ठेकेदार को सीमेंट, रोड़ी और सरिये नियमानुसार उच्च क्वालिटी के प्रयोग करने के निर्देष दिए. मौके पर मौजूद कुछ लोगों द्वारा सड़क निर्माण में ठेकेदार द्वारा सरिया ठीक प्रकार से प्रयोग में न लाये जाने पर निगमायुक्त द्वारा कड़ा संज्ञान लेते हुए तुरंत ठीक क्वालिटी का सरिया प्रयोग करने और उसकी फोटोग्राफी कराने और तय समय सीमा पर कार्य को पूरा कराने के आदेष दिए। उन्होंने कहा कि शहर में हो रहे सभी विकास कार्यों का थर्ड पार्टी द्वारा निरीक्षण कराया जाएगा तथा थर्ड पार्टी निरीक्षण उपरांत ही ठेकेदारों को पेमेंट भुगतान करने बारे व्यवस्था की जाएगी.

इसके उपरांत निगमायुक्त ने सेक्टर-28 और सेक्टर-19 स्थित तालाब रोड और बाबा कालोनी रोड, महेन्दी गोदाम, सफाई खत्ता पर होली के सफाई उपरांत सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया तो सफाई कर्मचारी-कम हाजरी प्रभारी संजीव और मदन का कालोनियों में सफाई काम संतोषजननक नहीं मिला। उनका हाजरी रजिस्टर चैक किया तो उक्त कर्मचारियों ने कुछ सफाई कर्मचारियों की हाजरी तो रजिस्टर में दर्ज कर रखी थी परन्तु वह नदारद मिले। निगमायुक्त ने मौके पर ही स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी को दोनों कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेष दिए. निगमायुक्त द्वारा सफाई कर्मचारियों द्वारा होली त्यौहार उपरांत की जा रही सफाई व्यवस्था पर असंतोष जाहिर करते हुए सफाई कर्मचारियों को और अधिक बेहतर काम करने के निर्देष दिए. निगमायुक्त द्वारा सभी संबंधित सफाई निरीक्षकों व कार्यकारी अभियंताओं को भी आदेष दिए गए है कि वह अपने -अपने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का दिन-प्रतिदिन मुआयना करे और मुआयना रिपोर्ट उनके कार्यालय में भिजवाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here