GORAKHPUR: दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर की परीक्षा का कार्यक्रम जल्द ही घोषित कर दिया जायेगा. गोरखपुर विश्वविद्यालय में परीक्षा होने से पहले ही 25 मार्च को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जायेगा. दीक्षांत समारोह में इसरो के पूर्व अध्यक्ष व भारत सरकार के पूर्व विज्ञान सचिव डॉ. शैलेश नायक को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाने का प्रस्ताव राजभवन को भेजा जा चुका है.
21 मार्च को एक परीक्षा आयोजित की जा सकती है उसके बाद 28 मार्च से मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. 8 मार्च को परीक्षा का नया टाइमटेबल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दिया जायेगा. कुलपति प्रोफ़ेसर पी. नाग इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक भी कर चुके हैं.
गोरखपुर विश्वविद्यालय परीक्षा से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि 424 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं. विश्वविद्यालय से सम्बद्ध 432 कॉलेजों में से 424 को ही परीक्षा केन्द्र बनाये जाने का अंतिम निर्णय लिया गया है. इन केन्द्रों पर 3.25 लाख परीक्षार्थियों के परीक्षा में शामिल होने की संभावना है.डॉ. अमरेन्द्र कुमार सिंह को इस बार परीक्षनियंत्रक बनाया गया है.