Faridabad: फरीदाबाद के सेक्टर-7के बी ब्लॉक में अपना पार्क में युवा भाजपा नेता और उद्योग मंत्री विपुल गोयल के भतीजे अमन गोयल ने ओपन जिम का उद्घाटन किया.
इस ओपन जिम में 11 मशीनें अपना पार्क में लगाई गई हैं जिनकी लागत 5 लाख से ज्यादा है. इस ओपन जिम से बच्चों और युवाओं को व्यायाम करने में लाभ मिलेगा. इस अवसर पर अमन गोयल ने कहा कि सभी पार्कों में ओपन जिम और सौंदर्यीकरण की प्रक्रिया जारी है ताकि फरीदाबाद के निवासियों को अच्छी सेहत और स्वच्छ वातावरण मिल सके. इस अवसर पर बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष विष्णु गुप्ता, जगराम नागर, घनश्याम शर्मा, एस बी शर्मा, आर एस के रस्तोगी, अर्जुन बतरा और जितेंद्र यादव समेत कई लोग मौजूद रहे.