मौर्य महासभा ने किया स्वास्थ्य जागरूकता एवं स्वच्छता शिविर का आयोजन

स्वास्थ्य और साफ-सफाई को किया जागरूक

0
322
मौर्य महासभा हरियाणा

FARIDABAD: अखिल भारतीय मौर्य महासभा हरियाणा इकाई ने स्वास्थ्य जागरूकता एवं स्वच्छता शिविर का आयोजन सेक्टर-23 संजय कॉलोनी स्थित ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल में किया. इस शिविर में लोगों को स्वास्थ्य जागरूकता व स्वच्छता के बारे में अवगत कराने के साथ-साथ 198 लोगों के स्वास्थ्य की जांच भी की गयी. महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आशीष मौर्य ने इस कार्यक्रम में कहा कि लोगों को अपने स्वास्थ्य के बारे में जागरूक रहना चाहिए तथा आसपास साफ-सफाई पर ध्यान अवश्य देना चाहिए. उन्होंने समाज में नशामुक्ति अभियान चलाने की भी बात कही.
स्वास्थ्य जागरूकता एवं स्वच्छता शिविर में डॉक्टरों की टीम में मुख्य रूप से डॉ. आर.एस. सैनी, डॉ. रूप सिंह, डॉ. गरिमा, डॉ. रमेश, डॉ. शशिकान्त, डॉ. चरण सिंह तथा लैब टेक्नीशियन सुनील, राहुल मौर्य, रामेश्वर कुशवाहा, वीरेन्द्र, मनोज, संतोष यादव आदि थे. कार्यक्रम में यशवंत मौर्य, गजेन्द्र, रामजीत, अरविन्द, राजेश, रघुनाथ कुशवाहा, कमलेश मौर्य, अनीता, अशोक, कैलाश, उपेन्द्र, संजीव कुशवाहा, राममिलन मौर्य, कमल सैनी, अमरनाथ कुशवाहा, अजय, रामाशंकर वर्मा का मुख्य रूप से सहयोग रहा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here