विधायकों के खिलाफ कांग्रेसियों ने पारित किया निंदा प्रस्ताव

0
151

Faridabad: प्रदेश कांग्रेस कमेटी में चल रहे विवाद को लेकर जिले के कांग्रेसियों की एक बैठक इंदिरा गांधी शताब्दी कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी के सेक्टर-9 स्थित कार्यालय पर सम्पन्न हुई. बैठक में सभी कांग्रेसियों ने एक स्वर में प्रदेशाध्यक्ष डा. अशोक तंवर एवं सीएलपी लीडर किरण चौधरी को हटाने को लेकर विधायकों द्वारा की गई प्रेस वार्ता की कड़ी भर्त्सना करते हुए निंदा प्रस्ताव पारित किया. बैठक में उपस्थित कांग्रेसियों ने संयुक्त रूप से कहा कि कांग्रेसी विधायकों ने पार्टी विरोधी कार्य किया है. इन नेताओं को अपनी कोई बात करनी थी तो वह पार्टी के प्रदेश प्रभारी व पार्टी हाईकमान के समक्ष रख सकते थे, इस प्रकार प्रेस के माध्यम से वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ तंज कसना पूरी तरह से अनुशासनहीनता को दर्शाता है. यह कार्य पार्टी हाईकमान पर दबाव डालने की राजनीति के तहत किया गया है.

कांग्रेसियों ने कहा कि डा. अशोक तंवर एवं सीएलपी लीडर किरण चौधरी को पार्टी हाईकमान ने जिम्मेदारी दी थी और इन नेताओं ने सदैव अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हुए प्रदेश व जिलास्तर पर संगठन को मजबूत करने का कार्य किया है. अगर आज प्रदेश में चुनाव होते है तो इन नेताओं की मेहनत की बदौलत पार्टी पुन: सत्ता में आने की ताकत रखती है. परंतु कांग्रेस पार्टी के विधायकों द्वारा किए गए इस औंछे कार्य से ब्लाक स्तर व आम कार्यकर्ता बेहद मायूस हुआ है और उसका मनोबल भी टूटा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में अपनी बात रखने का सिस्टम है, इस तरह प्रेस के माध्यम से अपने ही पार्टी के शीर्ष नेताओं की खिलाफत करना निष्ठावान व कर्मठ कार्यकर्ताओं की सोच नहीं हो सकती.

उन्होंने कहा कि जिले के कांग्रेसी नेता जल्द ही पार्टी हाईकमान से मिलकर विधायकों द्वारा किए गए इस कृत्य के प्रति अपनी नाराजगी जताएंगे और उनके खिलाफ पार्टी अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने की भी मांग करेंगे. बैठक में प्रदेश महासचिव राजकुमार तेवतिया, पं. राजेंद्र शर्मा, प्रदेश सचिव महेंद्र शर्मा, वरिष्ठ नेता एस.एल. शर्मा, प्रदेश सचिव सुमित गौड़, दिनेश चंदीला, ललित भड़ाना, जिला पंचायती राज के प्रधान डा. धर्मदेव आर्य, प्रदेश सचिव सत्यवीर डागर, किरण गोदारा, इंदिरा गांधी शताब्दी कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी, इंटक के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद आहुजा, सत्य नारायण, गजेंद्र सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनीशपाल, युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष नरेश गोदारा, महिला सैल की प्रदेश महासचिव शालिनी मेहता, महिला विंग की जिलाध्यक्ष खुशबू खान, यूथ कांग्रेस के सचिव मोनू ढिल्लो, संजय सैफी, ओबीसी सैल के बाबूराम, धर्मबीर पारसवाल और  दयाकिशन सहित बहुत से कार्यकर्ता मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here