जनता, सरकार एवं प्रशासन की लापरवाहियों को भुगत रही: विजय

0
191

Faridabad: कांग्रेसी नेता विजय प्रताप सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सरकार व अधिकारीयों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी की मीटिंग में खुद माना कि ढाई साल से अफसर उनकी भी नहीं सुन रहे हैं. डीसी को अवैध निर्माण गिराने के लिए कह कर यह स्पष्ट कर दिया है कि पिछले ढाई साल से जनता सरकार एवं प्रशासन की लापरवाहियों को भुगत रही है.

विजय प्रताप ने कहा है कि कृष्णपाल गुर्जर किस नैतिकता के आधार पर अवैध निर्माण की बात करते हैं जबकि सैक्टर-28 में कृष्णपाल गुर्जर स्वयं अवैध रूप से शोपिंग काम्पलैक्स अपने घर के सामने बनवा रहे हैं. इसका सीएलयू कहां है? केन्द्रीय सरकार रोज 15 किलोमीटर हाइवे बनाने का दावा कर रही है जबकि डीसी एनएचआईए वालों को कह रहे हैं कि आपने दो साल से शहर हाईजैक कर रखा है. अब मस्ती छोड़ काम करो इससे यह भी सिद्ध हो रहा है कि पुल एवं सिक्स लाइन का काम कितना धीरे चल रहा है कृष्णपाल गुर्जर को अब ढाई साल बाद यह याद आई है कि उन्होंने एक साल पहले जनता से पुल और सिक्स लाइन का कार्य पुरा करने का वायदा किया था. केन्द्रीय मंत्री ने यह भी कहा है कि अप्रैल में पानी की व्यवस्था ठीक करे जबकि 450 करोड़ कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में आवंटित कर दिया था और अभी तक पीने के पानी की समूचित व्यवस्था नहीं हो पाई है.

विजय प्रताप ने कहा कि स्वच्छ भारत का ढींढोरा पीटा जा रहा है जबकि शहर में जगह जगह कुड़ जल रहा है जिसकी जहरीली हवा  से लोग बिमार पड़ रहे हैं और बंधवाड़ी का प्लांट ढाई साल से बंद पड़ा है. घटिया सामग्री से सडक़ बन रही और अवैध रेती का खनन हो रहा है. मंत्री के मामा के ईशारे पर युमना रेती का अवैध खनन हो रहा है. फरीदाबाद एक अकेला ऐसा शहर है जहां सरकार 45 से 75 मीटर के रोड़ एक्वायर कर रही है और यहां के नेता यहां पर अवैध कालोनियां कटवा रहे हैं. केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का गोद लिया हुआ गांव तिलपत, पैतृक गांव मेवला महाराजपुर और उद्योग मंत्री का गोद लिया हुआ गांव सीही की स्थित आज दयनीय है, तो जिला इनसे क्या उम्मीद करे. कांग्रेस के समय की परियोजनाओं पर अभी तक काम पुरा नहीं कर पाए  हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here