बेलघाट: पुलवामा में हुए आतंकी हमले से पूरा देश गुस्से में है. बेलघाट के कूरी बाज़ार में स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतर कर पाकिस्तान के प्रति नाराजगी जताई.
कूरी बाज़ार के व्यापारियों ने अपनी दुकाने बंद रखी और तिरंगे के साथ कूरी कस्बे में मार्च किया. कूरी बाज़ार के ग्राम प्रधान अर्जुन मौर्य और व्यापार संघ के अध्यक्ष हरीनाथ वर्मा की अगुवाई में निकले सैकड़ों लोगों ने पकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और सरकार से पकिस्तान को मुहतोड़ जवाब देने की मांग की.
ग्राम प्रधान अर्जुन मौर्य ने कहा कि ‘अब बहुत हो गया पकिस्तान को उसकी नापाक करतूतों के लिए जवाब दिया जाना चाहिए. पूरा देश शहीद हुए जवानों के परिवारजनों के साथ खड़ा है.’
मौर्य नें सरकार से जवानों के परिजनों को एक करोड़ की आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी देने की मांग की है.