नई दिल्ली: भारतीय नौसेना का जहाज जलाश्व ने 15 मई, 2020 को मालदीव की राजधानी माले के बंदरगाह पर ऑपरेशन समुद्र सेतु के तहत 588 भारतीय नागरिकों को जहाज परचढ़ाने का काम पूरा कर लिया. ऑपरेशन समुद्र सेतु विदेश की धरती से अपने नागरिकों को समुद्र के जरिए स्वदेश लाने की भारत की राष्ट्रीय कोशिश में भारतीय नौसेना का एक अहम योगदान है.
रक्षा मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि इन 588 लोगों में से 6 गर्भवती महिलाएं और 21 बच्चे हैं.
माले में बारिश और 30 से 40 नॉट की तेज गति से बह रही हवाओं के बीच जहाज के कर्मचारियों ने सुरक्षा और मेडिकल प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इच्छुक भारतीय नागरिकों को जहाज पर बिठाने की सभी औपचारिकताएं पूरी की. खराब मौसम की वजह से लोगों को स्वदेश भेजने के लिए जहाज पर बिठाने से पहले की जाने वाली गतिविधियों को पूरा करने में काफी बाधाएं आईं.