बनारस में रोड शो के बाद क्या बोले मोदी

0
188

NEW DELHI: आखिरी चरण के चुनावी जंग को जीतने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में पांच किलोमीटर के लंबे मेगा रोड शो के बाद काशी विद्यापीठ में विशाल चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश, मायावती और कांग्रेस पर बड़ा हमला किया. मोदी ने सपा, कांग्रेस, और बसपा पर विकास के मामले भेदभाव का आरोप लगया.

पीएम मोदी ने कहा कि उनका मंत्र सबका साथ, सबका विकास है लेकिन सपा-बसपा और कांग्रेस का नारा है कुछ का साथ, कुछ का विकास. मोदी ने कहा कि यूपी में सही सरकार नहीं है. अगर रुकावटें दूर हो जाए तो दुनिया जैसा चाहती है वैसा वाराणसी का विकास होगा.

मोदी ने काशी विद्यापीठ की रैली में नोटबंदी, पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में सेना के सर्जिकल स्ट्राइक, वन रैंक वन पेंशन और भ्रष्टाचार जैसे अहम मुद्दों पर जमकर विपक्ष को कोसा.

सर्जिकल स्ट्राइक का ज़िक्र करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला किया और कहा हमारी सेना ने रात में दुश्मन के ठिकानों पर हमला किया. उन्हें तबाह कर दिया, लेकिन भारत में ये लोग सबूत मांग रहे थे. इन्हें इस बात का अफसोस था कि भारतीय जवान क्यों नहीं मरे.

नोटंबदी के मुद्दे को गिनाते हुए मोदी ने लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील. उन्होंने कहा कि जिन्होंने 70 सालों से देश को लूटा है उन्हें अब हिसाब देना ही पड़ेगा. इस नोटबंदी से विपक्ष घबरा गया तभी तो मायावती और मुलायम इस मुद्दे पर एक साथ हो गए.

वाराणसी के बारे में क्या बोले मोदी:

मोदी ने कहा कि वाराणसी में हर जगह बिजली के तार लटके हुए हैं. हमने वादा किया था कि यहां केबल बिछवाएंगे. अब तक 100 किलोमीटर तक केबल बिछ  गए हैं लेकिन यहां की सरकार खुद  सड़कों को सही नहीं करवा रहे क्योंकि उन्हें लगता है कि क्रेडिट कहीं मोदी नहीं ले जाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here