बड़ी बैटरी और ज्यादा स्पेस के साथ रियलमी नें भारत में लांच किया नारजो 10 और नारजो 10ए, जाने कीमत और फीचर्स!

नारजो 10 और नारजो 10ए दोनों में 5000 एमएच की बैटरी दी गयी है.

0
97
realme mobile , photo: twitter

नई दिल्ली: रियलमी ने भारत में नारजो 10 और नारजो 10ए ऑनलाइन लांच किया है. नारजो 10 में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है साथ ही मीडिया टेक हिलीओ जी80 चिपसेट है. फोन में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. नारजो 10 में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें एसआई सपोर्ट के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है. इसमें 5000 एमएच की बैटरी भी दी गई है.

realme, photo: twitter

वहीं नारजो 10 ए की बात करें तो इसमें भी 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्पले दिया गया है यह मीडियाटेक हीलियो जी70 के साथ मौजूद है. इस फोन में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी का इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है. इसमें 12 और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं सेल्फी के लिए भी इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा है. नारजो 10 की तरह इसमें भी 5000 एमएच की बैटरी दी गई है. नारजो 10 की कीमत 11999 रूपये और नारजो 10 ए की कीमत 8499 है. रियलमी 10 की सेल के लिए रियलमी इंडिया स्टोर और फ्लिपकार्ट पर 18 मई को पेश किया जाएगा और 22 मई को नारजो 10 ए स्मार्टफोन की सेल शुरू होगी.

realme , photo: twitter

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here