पटना: केंद्रीय राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी द्वारा आयोजित की गई ‘शिक्षा सुधार मानव कतार’ की सफलता से रालोसपा नेता काफी खुश हैं. इस कार्यक्रम के तहत पार्टी ने बिहार में शिक्षा व्यवस्था को ठीक करने के लिए पूरे प्रदेश में जगह-जगह में मानव श्रृंखला बनाई और नारा दिया कि ‘शिक्षा में सुधार करके रहेंगे.’
मानव श्रृंखला में
रालोसपा नेताओं, स्कूली बच्चों और आम जनता सहित कई दूसरे दलों के नेताओं नें भी हिस्सा लिया जिसमें राजद के शिवानन्द तिवारी और रामचंद्र पूर्वे का उपेंद्र कुशवाहा के साथ खड़ा होना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया.

कार्यक्रम की सफलता से उत्साहित पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जहाँगीर खान ने कहा कि बिहार में करीब सात हजार से भी अधिक स्कूलों में मानव श्रृंखला बनी. जहाँगीर खान नें बताया कि ये मानव कतार बिहार में बच्चों के भविष्य को देखते हुए बनाई गयी थी क्योंकि जबतक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिलेगी विकास की बात करना बेमानी है.