NEW DELHI : एनडीए के घटक दल और केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा की युवा इकाई युवा लोक समता आगामी 5 मार्च को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले पार्टी के चौथे स्थापना दिवस समारोह के तैयारी के लिए समीक्षा बैठक करेगी. युवा लोक समता के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. कामरान की अध्यक्षता में यह समीक्षा बैठक पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय 78 लोधी इस्टेट पर मंगलवार दोपहर 2:30 बजे आयोजित की गई है. बैठक में युवा लोक समता के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुशाहिद अम्मार, अमित किशोर राष्ट्रीय प्रधान महासचिव पप्पू सिंह सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्यों की भागीदारी की उम्मीद है. बैठक मे मुख्य रूप से तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले चौथे स्थापना दिवस समारोह को सफल बनने की रणनीति पर सभी सदस्यों से चर्चा की जाएगी. यह जानकारी देते हुए युवा लोक समता के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव बी.एस. सिंह उर्फ़ पप्पू सिंह ने सभी सदस्यों से समीक्षा बैठक में पहुचने की अपील की है.