By Jiopost.com
New Delhi: केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मन्त्री उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक समता की युवा इकाई के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक नई दिल्ली के होटल श्यामा इन्टरनेशनल में हुई ।
बैठक में रालोसपा के आगामी 5 मार्च को होने वाले पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी पर चर्चा की गई, साथ ही संगठन के विस्तार एवं मजबूती, युवा आयोग के गठन सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता युवा लोक समता के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. कामरान नें की । बैठक को सम्बोधित करते हुए मो. कामरान नें कहा कि युवाओं की भूमिका किसी भी कार्यक्रम में अहम होती है इसलिए अधिवेशन की पूरी जिम्मेदारी युवा लोक समता के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं पर ही रहेगी । राष्ट्रीय प्रधान महासचिव पप्पू सिंह नें 5 मार्च को होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों में अभी से ही लग जाने के लिए कहा है ।बैठक में युवा लोक समता के उपाध्यक्ष मोशाहीद अम्मार, अमित किशोर ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
बैठक में राष्ट्रीय प्रधान महासचिव पप्पू सिंह नें अजय कुशवाहा को राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने की घोषणा की। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव रामनरेश ठाकुर रामचंद्र झा, रंजीत झा, अवधलाल कुशवाहा , युवा लोक समता दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष अमित देव, विल्सन कुशवाहा संतोष कुमार, गौरव कुमार सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे ।