New delhi: एनडीए के घटक दल और केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी अपने युवा इकाई के पदाधिकारियों की बैठक करेगी. 8 फरवरी 2017 को होने वाली इस बैठक में पार्टी के युवा इकाई के अध्यक्ष मो.कामरान और प्रधान महासचिव बी.एस. सिंह उर्फ़ पप्पू सिंह सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भाग लेंगे. ये बैठक दिल्ली के श्यामा इंटरनेशनल होटल में होगी. इस बैठक में पार्टी के देश भर से राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और सदस्यों को शामिल होने के लिए कहा गया है.