प्रथम चरण के चुनाव के लिए रालोसपा नें जारी की स्टार प्रचारकों की सूची

0
445

पटना: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी नें बिहार में होने वाले प्रथम चरण के चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. रालोसपा नें प्रथम चरण में प्रचार के लिए पार्टी प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा सहित कुल चालीस नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया है.

रालोसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकर झा आजाद, कोषाध्यक्ष राजेश यादव, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र प्रसाद कुशवाहा, पार्टी प्रवक्ता फ़जल इमाम मल्लिक, महासचिव जहाँगीर खान, मालती कुशवाहा, सत्यानन्द प्रसाद दांगी  को स्टार प्रचारक बनाया गया है.

प्रवक्ता माधव आनंद, नचिकेता मंडल और युवा लोक समता के प्रधान महासचिव पप्पू सिंह, सुबोध कुमार, औरंगजेब अरमान को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है.

स्टार प्रचारकों में अंगद कुशवाहा,  कुशवाहा, राकेश कुमार सिंह, अमित देव, मनोज कुमार, ओम प्रकाश, द्वारिका प्रसाद दांगी, जितेंद्र नाथ, मनोज कुशवाहा, रवींद्र कुशवाहा, कृष्ण कुमार सिंह, सुभाष कुमार सिंह, हिमांशु पटेल, रौशन राजा, रवि शेखर भारद्वाज, शैलेंद्र कुमार मंटू व अरुण कुमार सिंह, गोपाल प्रसाद दांगी, मो. अमजद, मो. सफदर इमाम, सुरेंद्र यादव, सुभाष सिंह, उदय सिंह, विनोद कुशवाहा, भुवनेश्वर प्रसाद कुशवाहा, राजेश कुमार राणा शामिल हैं.

बिहार में पहले चरण में लोकसभा की औरंगाबाद, नवादा, गया और जमुई सीटों पर चुनाव होंगे.

जमुई सीट पर महागठबंधन की ओर से रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष और जमुई के पूर्व सांसद भूदेव चौधरी मैदान में हैं जबकि एनडीए की ओर से एलजेपी के चिराग पासवान मैदान में हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here