पत्रकार पंकज कुलश्रेष्ठ के परिवार को दो लाख की मदद देगी समाजवादी पार्टी, कोरोना संक्रमण से हुई थी मौत

समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर यह बात कही गई है.

0
132
अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ,

लखनऊ: कोरोना संक्रमण के चलते अपनी जान गवाने वाले आगरा के पत्रकार पंकज कुलश्रेष्ठ को समाजवादी पार्टी ने ₹200000 की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी ने सरकार से अपील की है कि वह समाजवादी पार्टी के शासनकाल में स्थापित परंपरा पर चलते हुए 2000000 का सहयोग दे.

समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर यह बात कही गई है.

 


मृतक पत्रकार पंकज कुलश्रेष्ठ दैनिक जागरण आगरा में उप समाचार संपादक पद पर कार्यरत थे. पंकज कुलश्रेष्ठ कई दिनों से बुखार से पीड़ित थे. 4 मई को उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी तब उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. इसके बाद उनकी हालत बिगड़ती चली गई और गुरुवार को शाम 7:00 बजे उनकी मृत्यु हो गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here