सामाजिक आयोजन करेगा सर्व हित क्रांति दल

0
229

GORAKHPUR: सर्वहित क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यवंत प्रताप सिंह ने अपने दल के ‘मिशन जीवनदायनी’ के तहत बेटी बचाओ- वृक्ष लगाओ कार्यक्रम करने की घोषणा की है. ये कार्यक्रम गोरखपुर के बेलघाट में आयोजित किये जायेंगे साथ ही दो अन्य रचनात्मक कार्यक्रम करने की भी घोषणा की है जिसमे स्वछता अभियान और शहीदी दिवस मनाने का भी कार्यक्रम रखा  है.  दल पहले भी इस तरह के रचनात्मक कार्यक्रम करता रहा है उसी क्रम में पुनः इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं.

दल के अध्यक्ष ने बताया कि ‘मिशन जीवनदायनी’ कार्यक्रम प्रकृति के उन स्रोतों को बचाने के लिए किया जा रहा है जिनका अस्तित्व आज खतरे में है. देश में बेटियों और प्रकृति के साथ हो रहे अत्याचार और को देखते हुए हमने बेटी बचाओ – वृक्ष लगाओ कार्यक्रम करने का निर्णय लिया है. ये कार्यक्रम 21 मार्च 2017 को आयोजित किया जायेगा. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बेटियों की घटती आबादी और वृक्षों की कटान से पर्यावरण के प्रति उपजे घोर असंतुलन को संतुलित करने हेतु एक  छोटा सा प्रयास है. इस कार्यक्रम के तहत गावों में जाकर एक ऐसे किसान की खोज की जाती है जिसके घर बेटियां हों दल  ऐसे परिवारों की बेटियों के नाम 1000 रुपये की आरडी सौपता है साथ ही उस किसान की जमीन पर 21 पौधे लगाता है. ऐसे में प्रकृति की रक्षा तो होगी ही है साथ ही पौधों को बड़े होने पर किसान उन वृक्षों को बेचकर बेटी की शिक्षा और शादी पर भी खर्च कर सकेगा.

स्वछता अभियान कार्यक्रम के तहत 22 मार्च को विभिन्न स्थलों की साफसफाई करने का कार्यक्रम तैयार किया गया है. सफाई अभियान प्राचीन हनुमान मंदिर बेलघाट सहित अन्य स्थलों पर आयोजित किये जायेंगे.

दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बातचीत में बताया कि भारत की आजादी के महानायक शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव व अन्य शहीदों को नमन करने हेतु ‘शहीदी दिवस’ कार्यक्रम का आयोजन बेलघाट स्थित होली फ्लेम के. एकेडमी के प्रांगण में 23 मार्च को किया जायेगा. शहीदों की कुर्बानियों को उचित सम्मान व सरकारी रिकॉर्ड में इन वीर सपूतों को शहीद का दर्जा दिलाना इस कार्यक्रम का मुख्या उद्देश्य होगा.

सभी कार्यक्रमों के लिए कार्यक्रम प्रमुख भी बनाए हैं जिसमे बेटी बचाओ – वृक्ष लगाओ का कार्यक्रम प्रमुख संगठन के राष्ट्रीय सचिव आदित्य प्रताप सिंह को बनाया गया है. शहीदी दिवस कार्यक्रम का प्रमुख राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह ‘विक्की’ को बनाया गया है. स्वछता अभियान कार्यक्रम का प्रमुख प्रमोद कुमार यादव को बनाया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here