चक्रवाती ‘अम्फान’ को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी और नवीन पटनायक से बात की

चक्रवाती तूफान अम्फान 20 मई को पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों से टकराएगा और इस दौरान इसके तहत चलने वाली हवाएं 195 किलोमीटर प्रति घंटा से तेज हो सकती हैं.

0
135
AMIT SHAH , FILE PHOTO

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से फोन पर बात कर उन्हें चक्रवात अम्फान से उत्पन्न होने वाली स्थितियों से निपटने में मदद का आश्वासन दिया है.

केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि ममता बनर्जी के साथ टेलीफोन पर बातचीत में अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की स्थिति के बारे में जानकारी ली जहां बुधवार को चक्रवात के पहुंचने की आशंका है.

गृह मंत्री अमित शाह ने फोन पर बात कर ममता बनर्जी से कहा कि केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है. केंद्र सरकार हर वो जरूरत पूरा करने के लिए तैयार है जिसकी चक्रवात प्रभावित राज्यों की आवश्यकता होगी.
इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से बातचीत की है और राज्य में चक्रवात तूफान से निपटने के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया है.
गृह मंत्री अमित शाह ने दोनों प्रभावित राज्यों को भरोसा दिलाया है कि दोनों प्रभावित राज्यों को केंद्रीय मंत्रालय हर संभव मदद देने के लिए पूरी तरह तैयार है.

आपको यहां बता दें कि भारतीय मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि चक्रवाती तूफान अम्फान 20 मई को बेहद भीषण चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है.
अम्फान 20 मई को पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों से टकराएगा और इस दौरान इसके तहत चलने वाली हवाएं 195 किलोमीटर प्रति घंटा से तेज हो सकती हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गृह मंत्री के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की थी जिसमें चक्रवात से उत्पन्न होने वाली स्थिति की समीक्षा की गई . उन्होंने चक्रवात से प्रभावित होने वाले राज्यों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here