गिरफ़्तारी के बाद शशिकला ने पुलिसकर्मियों से क्या कहा ?

0
161

NEW DELHI: जयलिता की करीबी रही शशिकला अब बंगलुरु की सेन्ट्रल जेल में है अपनी गिरफ़्तारी के बाद शशिकला नें पुलिसकर्मियों से कहा कि मैं कोई चोर नहीं हूँ मैं आम कैदियों की तरह खुली जीप में नहीं बैठूंगी मै  पैदल चल सकती हूँ चाहे कितनी भी दूरी हो आप बता दीजिए. कुछ दिनों पहले तक मुख्यमंत्री बननें का सपना देख रही शशिकला को आय से अधिक संपत्ति रखने का दोषी पाया गया है अब उन्हें चार साल जेल में  बिताने पड़ेंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शशिकला चाहती हैं कि उन्हें जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट मिले. जेल में शशिकला ने पैदल घुमने की इच्छा जताई है सूत्रों के अनुसार शशिकला दुसरे दिन बेहद गुस्से और तनाव में थी उन्होंने जेल में मेडिटेशन भी किया. शशिकला ने जेल में ए क्लास सेल मांगी थी लेकिन कोर्ट ने यह कहते हुए उनकी मांग को ठुकरा दिया की वो मुख्यमंत्री नहीं हैं इसलिए उनको ए क्लास सेल नहीं दी जाएगी शशिकला को दो अन्य महिला कैदियों की तरह ही जनरल वार्ड में रखा गया है.

पोएस गार्डन जैसे आलिशान घर में रहने वाली करोड़ों के संपत्ति की मालकिन शशिकला अब चन्द कपड़ों में गुजरा करेंगी. अगर शशिकला जेल में मोमबत्ती बनती हैं तो उन्हें मोमबत्ती बनाने के एवज में हर रोज पचास रुपये दिए जायेंगे. शशिकला जिस सेल में हैं वह पर एक पंखा लगा हुआ है साथ ही उन्हें सोने के लिए पलंग भी नहीं मिलेगा जमीन पर  ही सोना होगा. शशिकला को एक तकिया, एक चादर और एक कम्बल मिलेगा वो अपने साथ तीन साड़ियाँ ही रख सकेंगीं.

रामगोपाल बनायेंगे फिल्म :

सूत्रों के हवाले से पता लगा है कि फिल्म डाईरेक्टर रामगोपाल वर्मा शशिकला पर  फिल्म बनाने की तैयारी में हैं फिल्म का नाम ‘शशिकला’ हो सकता है फिल्म की कहानी जयलिता और शशिकला जीवन  के इर्द गिर्द घुमती रहेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here