Faridabad: राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सराय ख्वाजा में वार्षिक सम्मान समारोह मनाया गया. इस समारोह में मुख्य अतिथि फरीदाबाद नगर निगम के नव निर्वाचित सीनियर डिप्टी मेयर एवम् युवा भाजपा नेता देवेन्द्र चैधरी, गणमान्य अतिथियों में स्थानीय पार्षद जितेन्द्र यादव और पार्षद अजय बैसला और विशिष्ट अतिथि के रुप में खण्ड शिक्षा अधिकारी मुनेश चैधरी ने राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सराय ख्वाजा के 90 छात्र एवम् छात्राओं को उनकी सराहनीय उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया.
इस अवसर पर सीनियर डिप्टी मेयर देवेन्द्र चैधरी ने बच्चों कों उन की वार्षिक परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होनें अरशद अली को स्टूडेंट आफ द ईयर पुरस्कार से नवाजा. सतीश चैधरी द्वारा संकलित स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत संकलन का विमोचन भी किया. स्थानीय पार्षद जितेन्द्र यादव, अजय बैसला और शिक्षा अधिकारी मुनेश चैधरी व सतीश चैधरी ने सभी बच्चों को खूब मेहनत कर के परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए आग्रह किया. पार्षद जितेन्द्र यादव ने सराय ख्वाजा के विद्यालय के लिए बैण्ड उपहार में देने की घोषणा की, जिस पर विद्यालय प्रबन्धन ने धन्यवाद किया.
प्रधानाचार्य डाक्टर सुरेश सिंह, समस्त स्टाफ सहित बीके गर्ग, मनदीप कौर, जूनियर रैडक्रास प्रभारी रविन्द्र कुमार मनचन्दा, रेणु शर्मा, वीरपाल, रुपकिशोर शर्मा, देशराज गोला, सोमबीर यादव, दान सिंह, रेणु चौधरी, विक्रम विवेक, अखिलेश सिंह, सुरबाला यादव, नरेन्द्र शास्त्री, मनोज शास्त्री, ब्रहम्देव यादव, मीनु वशिष्ठ, सुमन और लोकेश पीटीआई ने भी बच्चों को उज्जवल भविष्य की आशीष दी और सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया