रेलवे स्टेशन पर कभी दिखी ऐसी सफाई….

0
149

Faridabad: निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के 63वें जन्म दिवस पर 23 फरवरी को संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा देशव्यापी वृक्षारोपण तथा सफाई अभियान चलाया गया. जिसमें सदगुरू माता सविन्दर हरदेव जी महाराज के आशीर्वाद तथा रेलवे मंत्रालय के सहयोग से देश भर में 262 रेलवे स्टेशनों की सफाई की गयी.

सफाई के बाद फरीदाबाद ओल्ड रेलवे स्टेशन पर और दिनों की तरह गंदगी नहीं दिखी. दैनिक यात्रियों का कहना है की रेलवे सफाई पर करोंड़ो रुपये खर्च करता है, लेकिन जिस तरह संत निरंकारी फाउंडेशन ने स्टेशन को चमकाया है, रेलवे ऐसी सफाई नहीं करा पाता जो रेलवे के मुह पर तमाचा है. रेलवे मंत्रालय को इनसे सिख लेनी चाहिए. निरंकारी फाउंडेशन ने एक, दो नहीं बल्कि देश के 262 रेलवे स्टेशनों की एक साथ सफाई की. हालांकि आज धुल भरी तेज हवा चलने के कारण दोपहर बाद ओल्ड रेलवे स्टेशन धुल और कूड़े से पट गया.

फरीदाबाद में चैरिटेबल फाऊडेंशन के स्वंयसेवक, सेवादल तथा साध संगत के सहयोग से ओल्ड रेलवे स्टेशन की सफाई की गयी. प्रात: 6:30 बजे से सफाई अभियान का आरंभ कर दिया गया था जो 10.00 बजे तक चला. इस अभियान की अध्यक्षता स्थानीय संयोजक ए.एस.चौधरी ने की. उन्होंने बताया कि जहां निरंकारी भक्तो का इस सफाई अभियान में सम्पूर्ण योगदान रहा जबकि अभियान को सुचारू रूप से चलाने में स्टेशन मास्टर मीना का भी सहयोग सराहनीय रहा.

इस अवसर पर बहुत से गणमान्य अतिथियों ने भी अपनी उपस्थिति में प्रोत्साहन दिया जिनमें नगर निगम फरीदाबाद की मेयर सुमन बाला, डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग, पार्षद सुभाष आहूजा, पूर्व उपमेयर रेनू भाटिया, सविव रेड क्रास सोसायटी बी.बी. कथूरिया तथा नगर निगम के अधिकारी सहित बहुत से लोग उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here