प्रधानमंत्री एवं नेपाल के प्रधानमंत्री के बीच टेलीफोन पर बातचीत

0
111
Prime Minister, Narendra Modi , photo. PIB

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के बीच आज टेलीफोन पर बातचीत हुई. दोनों नेताओं ने कोविड-19 संकट और इससे दोनों देशों के नागरिकों एवं क्षेत्र के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा पर आने वाली चुनौतियों पर अपने विचारों को साझा किया. उन्होंने इस महामारी से निपटने के लिए संबंधित देशों में उठाये गए कदमों पर चर्चा भी की.
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने सार्क देशों के बीच महामारी की प्रतिक्रिया को समन्वित करने में प्रधानमंत्री की पहल की अपनी सराहना दुहराई. उन्होंने भारत द्वारा नेपाल को दी गई द्विपक्षीय सहायता के लिए भी धन्यवाद व्यक्त किया.
बातचीत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली के नेतृत्व में नेपाल सरकार द्वारा संकट की प्रतिक्रिया एवं प्रबंधन तथा इस चुनौती से लड़ने में नेपाल के लोगों के मजबूत संकल्प की सराहना की. उन्होंने इस वैश्विक महामारी से लड़ने के नेपाल के प्रयासों के लिए सभी संभव समर्थन एवं सहायता सुनिश्चित करने की भारत की प्रतिबद्धता दुहराई. दोनों नेताओं ने सहमति जताई कि उनके विशेषज्ञ एवं अधिकारी अनिवार्य वस्तुओं की सीमा पार आपूर्तियों को सुगम बनाने सहित कोविड-19 की स्थिति से उत्पन्न अन्य सभी मुद्वों पर घनिष्ठतापूर्वक परस्पर परामर्श एवं समन्वय करते रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेपाल के लोगों के अच्छे स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए केपी ओली को शुभकामनाएं भी दीं.
श्रोत: पीआइबी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here