NEW DELHI: पश्चिम बंगाल से बीजेपी की महिला सांसद रूपा गांगुली का बेतुका बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि ‘अगर बंगाल के बाहर के टीएमसी समर्थक अपनी बहू-बेटियों-बीवियों और मांओं को ममता बनर्जी का मेहमान बनाए बिना बंगाल भेज दें और 15 दिन में उनका बलात्कार न हो जाए, तब आकर मुझे बताना.’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की बातों को बीजेपी के नेता ही गंभीरता से नहीं ले रहे. दोनों नेताओं के बार-बार मना करने के बाद भी बीजेपी के नेता बेतुका और विवादस्पद बयान देने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला भारतीय जनता पार्टी की सांसद रूपा गांगुली का है.
रूपा ने ममता बैनर्जी सरकार पर हमला बोलने के चक्कर में विवादित बयान दे दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रूपा ने बंगाल की ममता बैनर्जी की सरकार के ख़राब कानून व्यवस्था पर बोलते हुए कहा कि ‘मैं सभी भारतीयों और तमाम नेताओं से कहना चाहती हूं कि अगर वो बंगाल की कानून व्यवस्था के बारे में जानना चाहते हों तो अपने घर की बेटियों, बहुओं, भाभियों और पत्नियों को बंगाल भेजें, 15 दिन में उनके साथ रेप की घटना हो जाएगी.
बीजेपी सांसद रूपा गांगुली
केन्द्र में बीजेपी की सरकार बनने के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी ने सभी नए सांसदों को मर्यादा का पाठ पढाया था, लेकिन लगता है कि सांसदों पर उनकी नसीहत का कोई असर नहीं पड़ रहा है. रूपा गांगुली ने अपने इस बयान से बीजेपी को मुश्किल में डाल दिया है. सूत्रों का कहना है की सोमवार से शुरू होने जा रहे संसद के मानसून सत्र में बीजेपी के विरोधी सांसद इसे लोकसभा में उठाकर हंगामा कर सकते हैं.