केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण की शाखाओं का कामकाज 03.05.2020 तक स्थगित रहेगा

0
103

नई दिल्ली: सरकार ने कुछ खास गतिविधियों के संबंध में लॉकडाउन की शर्तों में छूट की घोषणा की है. उन गतिविधियों का लक्ष्यव निर्धनतम वर्गों को आजीविका उपलब्ध0 कराने के उपायों के अलावा आवश्य क वस्तुधओं विशेष तौर पर अनाज की ढुलाई और आपूर्ति सुनिश्चित करना है, कार्यालयों को अत्यंगत सीमित रूप से कार्य करने की अनुमतिदी गई है, आम जनता के प्रवेश अथवा उसके साथ किसी तरह के फिजिकल सम्पयर्क की अनुमति नहीं दी गई है.

अब तक प्राप्तु सूचना से भी पता चला है कि उच्चग न्यायालयों में कामकाज नहीं हो रहा है और विशिष्टं मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रें स के माध्यचम से हो रही है. लगभग सभी स्था नों पर खंडपीठ हॉटस्पॉट्स में स्थित हैं. उनकी बार के प्रतिनिधियों ने भी इस स्थितिमें मुकदमे दर्ज करने या अनुसरण करने में कठिनाई जाहिर की है.

इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण की शाखाओं में कामकाज और सुनवाई 03.05.2020 तक स्थरगित रहेगी. इस बात की घो‍षणा पहले ही की जा चुकी है कि एक बार कामकाज शुरु होते ही छुट्टी अथवा अवकाश के रूप में घोषित कुछ खास दिनों में कामकाज की संभावना पर भी विचार किया जाएगा.

आपको यहाँ बता दें कि दिनांक 14.04.2020 को जारी प्रेस रिलीज में कहा गया था कि केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण की शाखाओं में कामकाज की संभावना पर 20.04.2020 के बाद सरकार द्वारा लॉकडाउन के बारे में लिए गए निर्णय के आधार पर गौर किया जाएगा.

श्रोत: पत्र सूचना कार्यालय, भारत सरकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here