New Delhi: राजधानी की अग्रणी सामाजिक संस्था बरसाना धाम फाउण्डेशन द्वारा 28 फरवरी को फूलैरादूज के पावन अवसर पर राधारानी की जन्मस्थली बरसाना की छः गरीब एवं अभावग्रस्त कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया गया. बरसाना में आयोजित इस कार्यक्रम में दिल्ली, मथुरा, गोवर्धन एवं वृंदावन से भारी मात्रा में सरकारी अधिकारी, बुद्धिजीवि, समाजसेवी एवं साधु महात्मा सम्मिलित हुए. सामूहिक विवाह में कन्याओं को घरेलू सामान, कपड़े आदि का पुरा सेट दिया गया. इस अवसर पर संत-महात्माओं एवं बुद्धिजीवियों ने नव विवाहित जोड़ों को आर्शीवाद दिया.
फाउण्डेशन के चेयरमैन जय भगवान गोयल ने बताया कि फाउण्डेशन की ओर से बरसाना का चहुंमुखी विकास कर देश का नम्बर वन आदर्श गांव बनाने का दृढ़ संकल्प लिया है. इसके साथ ही गांव में बेरोजगारी को दूर करने के लिए बालिकाओं को सिलाई-कड़ाई, संगीत, कम्पयूटर आदि का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसी कड़ी में अभावग्रस्त कन्याओं का सामूहिक विवाह करवाने का बीड़ा भी फाउण्डेशन द्वारा उठाया गया है. उन्होंने कहा कि भविषय में ऐसे और आयोजन होते रहेंगें.
सामूहिक विवाह समारोह में उपस्थित गणमान्य महानुभावों में विश्व हिन्दू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय महासचिव चंपत राय, विहिप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री करूणा, बजरंग दल के राष्ट्रीय सहसंयोजक सोमपाल के अतिरिक्त विजय अग्रवाल, विक्रम गुप्ता, ग्यारसी लाल (नोएडा), जय नारायण गर्ग, वृषभान सिंघल , मनोज गोयल, शंकर लाल, जीके रात्रा, देवेन्द्र अग्रवाल, ग्यारसी लाल, ईश्वर चैधरी, पीएल कपूर, प्रीत गोयल, सुरेश गोयल, कपिल गर्ग (कालकाजी) उज्जवल कंसल, सत्य प्रकाश अग्रवाल एवं श्याम लाल अग्रवाल के नाम उल्लेखनीय हैं. राधा रानी जी की कृपा से कार्यक्रम पूरी तरह सफल रहा.