पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2019 लोकसभा इलेक्शन के लिए बिहार में एनडीए के अभियान का आगाज करने आज पटना पहुंचे. एनडीए खेमे के नेता प्रधानमंत्री की रैली में उमड़ी भीड़ से उत्साहित नजर आ रहे हैं तो दूसरी तरफ विपक्षी दलों के नेता ‘संकल्प रैली’ को प्रधानमंत्री का ‘फ्लॉप शो’ बता रहे हैं.
कुछ दिनों पहले ही एनडीए से अलग हुई रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव जहांगीर खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने और जनता के करोड़ों-करोड़ रुपए रैली पर खर्च करने के बाद भी रैली में लोग नहीं जुटे. प्रधानमंत्री जी को समझ लेना चाहिए कि बिहार की जनता अब जुमलेबाजों के चक्कर में नहीं पड़ने वाली. बिहार में महागठबंधन की हवा चल रही है जिसमें एनडीए का कहीं अता- पता नहीं चलेगा.

जहांगीर खान ने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा के एनडीए से अलग होने का असर मोदी जी की रैली पर पड़ा है. आज प्रधानमंत्री जी को यह एहसास हो गया होगा कि बिहार में उपेंद्र कुशवाहा की ताकत क्या है?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘संकल्प रैली’ पर लालू प्रसाद यादव, उपेंद्र कुशवाहा, शरद यादव,जीतन राम मांझी सहित विपक्षी दलों के तमाम नेताओं ने प्रतिक्रिया दी और रैली को फ्लॉप बताया.