इन नेताओं को मिला वेंकैया नायडू के मंत्रालय का जिम्मा

वेंकैया नायडू के पास शहरी विकास मंत्रालय था

1
354
Venkaiah Naidu

NEW DELHI: एनडीए ने वेंकैया नायडू को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. वेंकैया नायडू पीएम मोदी के मंत्रिमंडल का एक अहम हिस्सा थे. वेंकैया नायडू के पास शहरी विकास मंत्रालय था, जो कि पीएम मोदी के न्यू इंडिया के एजेंडे का एक अहम हिस्सा है.
अपने नामांकन से पहले वेंकैया नायडू ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. वेंकैया नायडू शहरी विकास मंत्रालय के अलावा सूचना प्रसारण मंत्री भी थे. सरकार की सभी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में इस मंत्रालय का भी काफी अहम रोल रहता है, यही कारण है कि पीएम मोदी के लिए अब नायडू की भरपाई करना आसान नहीं होगा.

अब इन नेताओं को दिया गया वेंकैया नायडू के मंत्रालय का प्रभार :
मंत्री पद से उनके इस्तीफे के बाद शहरी विकास मंत्रालय और सूचना प्रसारण मंत्रालय का जिम्मा अलग-अलग मंत्रियों को दिया गया है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी को दिया गया है. इसके अलावा शहरी विकास मंत्रालय का अतिरिक्त जिम्मा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर को दिया गया है.

मंगलवार को पीएमओ की ओर से ट्वीट कर जानकारी दी गई कि वेंकैया नायडू ने मंत्रालय की जिम्मेदारियों से इस्तीफा दे दिया है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी को दिया गया है और शहरी विकास मंत्रालय का अतिरिक्त जिम्मा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर को दिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here