कुत्ता खरीदने में ठगा गया ये दिग्गज नेता

0
177

NEW DELHI:  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए हैं. कथित तौर पर उनसे 59 हजार रुपये ठग लिए गए हैं. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने सलमान खुर्शीद की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मीडिया सूत्रों के अनुसार सलमान खुर्शीद को एक पोर्टल के जरिये पिल्लों की बिक्री का पता चला था और एक पिल्ले की कीमत उन्हें 12 हजार रुपये बताई गई थी. कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने आरोपी से ई मेल के जरिये संपर्क किया था. आरोपी ने अपना नाम टोनी वलास बताया था और केरल को अपना निवास स्थान बताया था. सलमान खुर्शीद से बातचीत होने के बाद खुर्शीद के कार्यालय प्रतिनिधि ने टोनी वलास से बात शुरू की थी. शिकायत में दावा किया गया है कि टोनी वलास ने अंकित बादरी नाम के एक व्यक्ति के खाते में पैसा भेजने के लिए कहा था. प्रतिनिधि ने जब बादरी के खाते में पैसा भेज दिया तो टोनी ने कहा की वह अमेरिका के अपने टोल फ्री नम्बर और फेसबुक पर उपलब्ध रहेगा.

आरोप है की इसके बाद टोनी ने पिल्ले के स्वस्थ जांच और उसे दिल्ली भेजने के नाम पर और पैसे मांगने शुरू कर दिए और बताया गया था कि पालतू जानवरों को पहुचने वाली कोरियर कंपनी पैसिफिक पेट रे लोकेटर्स उन पिल्लों की आपूर्ति करेगी लेकिन वे पिल्ले नहीं पहुचे. पूर्व केंद्रीय मंत्री को उम्मीद है कि साइबर अपरह को देखने वाली दिल्ली पुलिस इस मामले की तह तक जाएगी.

कौन हैं सलमान खुर्शीद :

सलमान खुर्शीद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वकील हैं. खुर्शीद यूपीए सरकार में विदेश मंत्री रह चुके हैं वो फर्रुखाबाद से सांसद चुने थे. भारत सरकार में कॉर्पोरेट मामलों और अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भी रह चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here